दिल्ली से हरियाणा में आकर हनीट्रैप में फंसाने और ब्लैकमेलिंग करने वाली एक युवती को गुड़गांव की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एक युवक से 3 लाख रुपये लेने के लिए हनीट्रैप में फंसाकर युवती ने ब्लैकमेल की थी। उसने युवक को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी थी। युवक ने पुलिस को शिकायत की और उसके बाद युवती को गिरफ्तार कर लिया गया।
दिल्ली से हरियाणा में आकर हनीट्रैप, फिर लड़कों के कपड़े पहन खुद वसूलती ब्लैकमेलिंग की रकम युवती अरेस्ट
![दिल्ली से हरियाणा में आकर हनीट्रैप, फिर लड़कों के कपड़े पहन खुद वसूलती ब्लैकमेलिंग की रकम युवती अरेस्ट](https://theindiansystem.com/wp-content/uploads/2023/09/74692-e0a4a6e0a4bfe0a4b2e0a58de0a4b2e0a580-e0a4b8e0a587-e0a4b9e0a4b0e0a4bfe0a4afe0a4bee0a4a3e0a4be-e0a4aee0a587e0a482-e0a486e0a495e0a4b0.jpg)
-
Uncategorized